All eyes will be on RCB Devdutt Padikkal who smashed 737 runs in Vijay Hazare 2021| Oneindia Sports

2021-04-02 45



The Indian Premier League (IPL) 2021 is all set to kick off on 9 April, when defending champions Mumbai Indians will take on three-time runners-up Royal Challengers Bangalore. Arguably the biggest T20 league in the world, IPL has been responsible for unearthing some of the brightest talents since its inception in 2008. Only a select few, however, are privileged enough to receive call-ups from their respective international sides. Devdutt's rollicking form in the recently concluded Vijay Hazare Trophy, where he finished as the second-highest run-getter with a staggering average of 147.40, bodes well for him and RCB. ‘The Emerging Player of the Year’ from IPL 2020 has already turned heads.

आईपीएल शुरू होने में बस एक हफ्ते का समय ही बाकी रह गया है. सभी टीमें इस समय जोर-शोर से तैयारियां करने में लगी हुई है. आरसीबी भी इस फेहरिस्त में शामिल है. आरसीबी के धुरंधर खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ रहे हैं. आईपीएल से पहले जो खिलाड़ी बायो बबल का हिस्सा नहीं थे. उन्हें इस समय क्वाराइंटीन करना पड़ रहा है. कुल मिलाकर, आईपीएल के लिए हर कोई उत्साहित है. पर आरसीबी के पास खुश होने का एक सबसे बड़ा कारण है. उस कारण का नाम है देवदत्त पड्डीकल. जी हाँ, देवदत्त पड्डीकल इस समय अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. खूब रन बना रहे हैं. दरअसल, कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 7 मैच खेले थे. इनमें उनके बल्‍ले से 737 रन निकले थे.


#VijayHazare #DevduttPadikkal #RCB